रुद्रपुर, मार्च 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सहकारिता अधिनियम के उल्लंघन का एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें दो व्यक्तियों पर एक साथ दो सहकारी समितियों का सदस्य होने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति ऊधमसिंह नगर को एक पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। अमांऊ खटीमा निवासी किशोर कुमार समान्त ने पत्र भेजकर कहा कि खटीमा तहसील के ग्राम खेतलसंडा निवासी दान सिंह रावत पहले से ही दक्षिणी दीर्घाकार बहुउद्देशीय समिति के सदस्य थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने कंचनपुरी मझौला बहुउद्देशीय सहकारी समिति की भी सदस्यता ग्रहण कर ली। वहीं भूड महोलिया निवासी किशन सिंह बिष्ट ने जिला सहायक निबंधक को पत्र भेजकर कहा कि खटीमा के भूड महोलिया निवासी गीता रावत पहले से ही दक्षिणी दीर्घाकार बहुउद्देशीय समिति के सदस्य थीं, लेकिन हाल ही में...