हमीरपुर, नवम्बर 6 -- भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्रीय सहकारी समितियों से जहां डीएपी नदारद है, वहीं एक सप्ताह से राजकीय बीज भंडार में गेहूं का बीज नहीं है। इससे किसान परेशान है। गत एक सप्ताह से ब्लॉक कि किसी भी सहकारी समिति में डीएपी खाद नहीं है। किसान मजबूर होकर बाजार से 1600 से 1800 रुपये में डीएपी खरीद कर रहे है। इसी तरह राजकीय बीज भंडार से गेहूं का बीज गायब है। किसान बीज लेने के लिए बीज भंडार के चक्कर काट रहे हैं। बीज भंडार प्रभारी अगले दिन आने की बात कहकर किसानों को चलता कर देते हैं। किसान महेंद्र कुमार, बृजकिशोर, सुरेश कुमार, उदयभान यादव, भूपेंद्र कुमार, विद्यासागर, नरेंद्र सिंह, रामेश्वर वर्मा आदि ने बताया कि एक सप्ताह से बीज भंडार में गेहूं का बीज नहीं है। बाजार से खरीद कर बोना मजबूरी बन गया है। बीज भंडार के प्रभारी अनूप कुमार ने बताया की ...