चम्पावत, जून 5 -- डीएम नवनीत पांडेय ने सहकारी समितियों में जन भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में डीएम ने सहकारी ढांचे को मजबूत करने को कहा। चम्पावत कलक्ट्रेट में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई। बैठक में सहकारिता के जरिए ग्रामीण विकास को गति देने पर चर्चा की गई। जिला सहायक निबंधक सुभाष गहतोड़ी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 45 नई सहकारी समितियां स्थापित करने की कार्य योजना बनाई गई हैं। डीएम ने सहायक निबंधक नाबार्ड की डीडीएम को एक माह के भीतर प्रस्तावित समितियों की उपयोगिता, प्रभाव और संभावनाओं पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने जन औषधि केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए समितियों को सक्रिय करने को कहा। दुग्ध समितियों से समंवय बना कर उत्पादकों को विपणन की सुविधा देने के निर्देश...