हमीरपुर, नवम्बर 15 -- भरुआ सुमेरपुर। एक पखवाड़े बाद शनिवार को कस्बे की क्षेत्रीय सहकारी समिति में एक हजार बैग डीएपी वितरण के लिए उपलब्ध हुई। सोमवार को उसका वितरण किसानों के बीच किया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक की अन्य समितियों में भी डीएपी पहुंची है। क्षेत्रीय सहकारी समिति के सचिव समीर सचान ने बताया कि शनिवार को कस्बे की समिति में एक हजार बैग डीएपी वितरण के लिये उपलब्ध हुई। सोमवार को इसका वितरण किसानों के मध्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इंगोहटा, छानी, पौथिया, हेलापुर (कुछेछा), पचखुरा महान, मुंडेरा सहकारी समिति में वितरण के लिए शनिवार को डीएपी पहुंच गई है। इन समितियों में भी किसानों को सोमवार से डीएपी मिलेगी। वहीं कस्बे में संचालित क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं पीसीएफ किसान सेवा केंद्र में डीएपी एक माह बाद भी नहीं आई है। इससे नगद ख...