काशीपुर, मार्च 5 -- जसपुर, संवाददाता। सहकारी समितियों के दोबारा चुनाव शुरू हो गए हैं। समितियों में निर्वाचन की घोषणा के साथ ही वोटर लिस्ट चस्पा कर दी गई है। समितियों में प्रबंध सदस्यों का चुनाव 18 मार्च को होगा। जबकि समिति मुख्यालय पर 08 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। वोटर लिस्ट पर आज यानि गुरूवार को आपत्तियॉ दर्ज की जायेगी। दोनों समितियों में नो संचालकों के पदों पर चुनाव होगा। सहकारी समितियों में बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद समितियां 24 जुलाई 2023 को प्रशासकों के हवाले कर दी गई थी। बीते दिनों सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण उत्तराखंड अध्यक्ष हंसादत पांडे ने पुन: चुनाव कार्यक्रम जारी करने के बाद समितियों में चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है। इस क्रम में किसान सेवा एवं फीकापार सहकारी समितियों में निर्वाचन की घोषणा के साथ ही समितियों...