बलिया, अगस्त 21 -- बलिया, संवाददाता। खरीफ की मुख्य फसल धान समेत अन्य फसलों में इस समय उर्वरक छिड़काव का पिक सीजन चल रहा है और जिले की सहकारी समितियों पर यूरिया खाद नदारद है। ऐसे में परेशान हाल किसान निजी दुकानों से अधिक मूल्य पर गुणवत्ताविहीन खाद खरीदकर छिड़काव करने को लाचार हैं, जिससे पैसा अधिक खर्च करने के बाद फसलों का ग्रोथ नहीं हो रहा है। वहीं मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम हो रही है। किसानों की समस्या को लेकर 'हिन्दुस्तान टीम ने बुधवार को कुछ समितियों की पड़ताल किया। इस दौरान बैरिया, मुरलीछपरा और पंदह तथा सोहांव ब्लॉक की अधिकांश समितियों पर यूरिया का स्टाक नदारद मिला। वहीं सीयर, नगरा के कुछ समितियों पर यूरिया थी। बातचीत में किसानों ने बताया कि यहां भी मंगलवार को यूरिया पहुंची है। यूरिया का सरकारी रेट 266 रुपए प्रति बोरी है, जबकि खुले ब...