रामपुर, अगस्त 25 -- सहकारी समितियों पर अब केवल उर्वरक ही नहीं, पेस्टीसाइड्स भी मिलेंगे। किसानों को इसके लिए दूर-दराज दुकानों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। सभी साधन सहकारी समितियों पर इफको की ओर से न्यूनतम दर पर पेस्टीसाइड्स उपलब्ध कराए जाएंगे। सहकारिता विभाग की ओर से समितियों की आय बढ़ाने और उनको समृद्ध करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में अब सभी समितियों पर उर्वरक के साथ-साथ पेस्टीसाइड्स भी बेचने का निर्णय लिया गया है। सहायक आयुक्त एवं निबंधक डा. गणेश गुप्ता ने बताया कि इफको के पेस्टीसाइड्स सहकारी समितियों पर मिलेंगे। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 10 समितियों को लाइसेंस भी जारी हो चुके हैं। समितियों पर पेस्टीसाइड्स मिलने से किसानों को लाभ पहुंचेगा। अभी तक किसान पेस्टीसाइड्स बाजार से निजी दुकानों से खरीदकर फसलों के लिए इस...