बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- जिले की सहकारी समितियों पर सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सहकारिता विभाग एक बार फिर से पूरे जिले में नए सदस्य बनाएगा। शासन से सदस्यता अभियान को चलाने के लिए आदेश आ गए हैं। 12 सितंबर से जिले की सभी समितियों पर यह अभियान शुरू हो जाएगा और लाख सदस्य एक माह में बनाए जाने हैं। पिछले वर्ष समितियों पर 1.24 लाख से अधिक सदस्य बनाए गए थे। सदस्यों को इस बार स्पेशल कार्ड भी मिलेगा, कार्ड को दिखाकर वह सोसायटी से योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सहकारी समितियों को सशक्त बनाने के लिए सहकारिता विभाग अभियान चलाकर लोगों को इससे जोड़ रहा है। जिले की बात करें तो यहां पर सातों तहसीलों में 146 सहकारी समितियां हैं और इन पर सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। एआर कॉपरेटिव ने बताया कि किसानों सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को जोड़ने के लिए सदस्यता...