गौरीगंज, अगस्त 18 -- अमेठी। धान की फसल के लिए इस समय यूरिया की जरूरत है। किसानों को साधन सहकारी समितियों पर मांग के अनुरूप यूरिया नहीं मिल पा रही है। किसान घंटों यूरिया के लिए पसीना बहा रहे हैं। खाद की किल्लत को लेकर हिन्दुस्तान ने अलग-अलग साधन सहकारी समितियों पर सोमवार को पड़ताल की। सोमवार को दक्खिनगांव क्यार समिति पर यूरिया वितरण के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मांग के अनुपात में मात्र 300 बोरी यूरिया मिलने से हालात बिगड़ गए और सचिव जितेंद्र कुमार शुक्ला को वितरण रोकना पड़ा। समिति अध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि अव्यवस्था रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस से सहयोग मांगा गया है। किसानों का कहना है कि समिति पर खाद का भरोसा रहता है, परंतु स्टॉक खत्म होने से उन्हें बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसान रामपाल ने कहा कि सुबह से लाइन में खड़े हैं...