शामली, मई 30 -- सहकारी समितियों पर डीएपी-यूरिया उर्वरक की उपलब्धता के कारण किसान परेशान हो रहे है और नीजि दुकान संचालक अपने मनमानें ढंग से उर्वरक को बेच रहे है,जिससे किसानों मे रोष व्याप्त है। सहकारी समिति चौसाना मे पिछले एक महीने से डीएपी नही है। किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके दिया जा रहा है। समिति कर्मचारियों का कहना है कि एनपीके को लेने मे किसान दिक्कत महसूस करता है। चौसाना के शामली बस स्टेंड पर स्थित सहकारी समिति पर पिछले एक महीने से डीएपी नही है। जिससे किसानो के सामने धान की फसल मे दिक्कत आ रही है। किसानों का कहना है कि डीएपी के बिना फसल करना बडा मुश्किल हो जाता है। लिक्व्डि फार्म मे आने वाली डीएपी का इस्तेमाल करना किसानो को उचित नही लगता है। वही समिति पर यूरिया की किल्लत भी किसानो को सता रही है। किसानों का आरेाप है कि नीजि दुका...