अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़, संवाददाता। सहकार भारती जिला व महानगर की बैठक जीटी रोड स्थित पर संपन्न हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय गर्ग, राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष डी.एस. वर्मा ने किया। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने की। संचालन राना प्रताप सिंह ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष डी.एस. वर्मा ने सभी से सहकार भारती के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने में सहयोग की अपील की। इस दौरान इग्नू के निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने सहकारिता के केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आयामों और योजनाओं की जानकारी दी। संजय गर्ग ने कहा कि सहकार भारती अब बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दे रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री डॉ. के.बी. दुबे, महानगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा, संजय गौड़, दीपक चौधरी...