रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले की बहुउद्देश्यीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के उप चुनाव की प्रक्रिया जारी है। जिले की 18 सहकारी समितियों के 46 वार्डों में अब चुनाव कराया जाएगा। कुल 124 रिक्त वार्डों में से 61 में निर्विरोध निर्वाचन पूरा हो चुका है, जबकि शेष 46 वार्डों में मतदान होना है। एआर सहकारी समितियां हरीश चंद्र खंडूड़ी ने बताया कि इन 46 वार्डों के लिए 170 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिले की कुल 35 समितियों में से 17 में कोई नामांकन नहीं हुआ, जबकि 18 समितियों के 46 वार्डों में मतदान की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि फरवरी में हुई प्रबंध समिति के चुनावों में 385 में से 261 पद निर्विरोध भर गए थे, लेकिन चुनाव प्रक्रिया स्थगित होने से 124 पद रिक्त रह गए थे। इन्हीं पदों के लिए अब उप चुनाव कराया जा रहा है। मतद...