चतरा, सितम्बर 27 -- चतरा, संवाददाता। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ चतरा की ओर से बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों (एमपीसीएस) के सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज जिला परिषद सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त चतरा कीर्तिश्री जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और किसानों व वनोपज संग्राहकों को संगठित कर उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने का माध्यम हैं। जब किसान सामूहिक रूप से कार्य करेंगे तो उनकी सौदेबाजी क्षमता बढ़ेगी और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को पारंपरिक ढांचे से आगे बढ़ते हुए तकनीक और नवाचारों को अपनाना होगा। उत्पादों क...