चम्पावत, फरवरी 16 -- चम्पावत जिले की 15 सहकारी समितियों में कार्यरत कैडर समितियों का स्थानांतरण किया गया है। ये सचिव गृह समिति और गृह ब्लॉक में कार्यरत थे। जिन्हें दूसरे ब्लॉक भेजा गया है। सहकारिता चुनाव को लेकर सचिवों का स्थानांतरण किया गया है। चम्पावत जिले के 15 समितियों के कैडर सचिवों को दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरित किया गया है। टनकपुर समिति के सचिव दीना नाथ वर्मा को चांदमारी लोहाघाट भेजा गया है। धुरा समिति ललित मोहन चौड़ाकोटी को पाटी के बांजगांव समिति में स्थानांतरित किया गया है। कोट अमोड़ी के तुलसी दत्त भट्ट पाटी के रौलमेल में भेजा गया है। चम्पावत के हरीश जोशी का स्थानांतरण लोहाघाट के दिगालीचौड़ समिति में किया गया है। हरतोला के कृष्ण चंद्र भट्ट को पाटी के दूबड़ में स्थानांतरित किया गया है। सिप्टी के हरीश मथेला को पाटी के चौड़ामेहता भे...