विकासनगर, नवम्बर 19 -- पछुवादून में बुधवार को सहकारी समितियों के चुनाव हुए। विकासनगर की तीन, हरर्बटपुर की तीन, सहसुपर की तीन और भाऊवाला की दो सीटों पर हुए चुनाव के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। हालांकि, विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस नहीं निकाला लेकिन समर्थकों ने काफी देर जश्न मनाया। बुधवार को मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चला। इसके बाद मतगणना की गई। देर शाम विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। विकासनगर और सहसपुर ब्लॉक की 15 समितियों के लिए सौ संचालक पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। प्रदेश में सहकारिता चुनाव की प्रक्रिया बीती फरवरी में शुरू हुई थी। मतदान के दिन अंतिम समय में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। हालांकि, तब के निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों का निर्वाचन वैध माना गया। फरवरी में हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान दोनों ब्...