अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में संचालित सहकारी समितियों में 40 हजार नए सदस्य बनाए जाएंगे। बुधवार को एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान की शुरूआत हो गई। जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष डा. उमेश कुमारी की अध्यक्षता में सराय नवाब, कोयले वाली गली, बैंक मुख्यालय परिसर में एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान 2025 कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें सहकारिता मंत्री द्वारा अलीगढ़ जनपद को 40,000 नये सदस्य बनाने हेतु लक्ष्य दिये गए। बैठक में आये जनपद की प्रत्येक समिति के सचिव एवं समिति के अध्यक्षों से प्रत्येक प्रबन्ध समिति के प्रत्येक सदस्य के माध्यम से 50 नये सदस्य बनाकर लक्ष्यों की पूर्ति करने की अपील की गयी। संचालन बीके निगम, क्षेत्रीय प्रबन्धक, इफको ने किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, सत्या चौधरी, संचालक उप्र ग्राम्य विकास सहकार...