अमरोहा, सितम्बर 23 -- हसनपुर। सम्मान निधि पाने वाले किसानों को सहकारी समिति से जोड़ने के लिए जिलेभर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत सोमवार को सह जिला प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा ने भदौरा, उझारी, कंडौवा और जयतोली समितियों का भ्रमण कर कुल सदस्यों की जानकारी ली। लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र नए सदस्य बनाने की अपील की। कहा कि सहकारी समितियों से जुड़े नए सदस्यों को खाद, बीज, कीटनाशक सहित अन्य सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में समितियों के क्षेत्र का पुनर्विभाजन कर नई समितियों के गठन का कार्य चल रहा है, जिससे पुराने समितियों की सदस्य संख्या और व्यवसाय में कमी आ सकती है। ऐसे में अधिक से अधिक किसानों को सदस्य बनाकर इस कमी की पूर्ति की जा सकती है। इस दौरान चंद्रप्रकाश शर्मा, विवेक कुमार त्यागी, कृष्णौतार ...