पीलीभीत, जुलाई 27 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में मिशन कायाकल्प योजना के तहत सहकारी समितियों के जीर्णोद्धार,बाउंडरीवाल कराए जाने के लिए सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देश दिए। बी पैक्स लिमिटेड जहानाबाद, इमलियगंगी के उवर्रक बिक्री उप केंद्र के लिए ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित की गई भूमि को समिति के नाम भू राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराए जाने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता विभाग, दुग्ध विभाग, मत्स्य विभाग की नई समिति के गठन, निबंधन कराए जने के बारे में निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने उवर्रक प्रदायकर्ता संस्था इफको, कृभको के माध्यम से सहकारी समितियों की रंगाई-पुताई कराने एवं सहकरी समितियों की भूमि को भू राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराए जा...