कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) द्वारा आज उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सहकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागीय पदाधिकारियों और प्रबंध समिति के सदस्यों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए सदस्यता वृद्धि, कंप्यूटरीकरण, गोदाम निर्माण तथा डोमचांच प्रखंड के पुरनाडीह पंचायत में क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज निर्माण की जानकारी दी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले की 26 सहकारी समितियों द्वारा लगभग 83 हजार क्विंटल धान की खर...