बरेली, नवम्बर 17 -- 16 दिसंबर से लखनऊ में होगी नि:शुल्क ड्रोन ट्रेनिंग बरेली जिले से 12 महिलाओं का भेजा गया है नाम बरेली, मुख्य संवाददाता। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ अब सहकारी समितियों की सदस्य महिलाओं को भी ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बरेली जिले से 12 महिलाओं का नाम भेजा गया है। इनमें से 10 का चयन होना है। महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से 15 दिवसीय विशिष्ट ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ में 16 दिसम्बर से होगा। सहकारी समितियों की सदस्य महिलाओं को ड्रोन प्रशिक्षण देकर उन्हें भविष्य में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, तरल उर्वरक, कीटनाशक आदि का छिड़काव फसलों पर करने के संबंध में तैयार किया जाएगा। योजना के तहत बरेली से सहकारी समिति की सदस्य स्वाति, पायल गुप्ता, काजल वर्मा, महिमा, वर्षा रानी, सीमा देवी, नैना गंगवार, आर...