हाथरस, नवम्बर 25 -- हाथरस। जनपद में संचालित सभी बी-पैक्स समितियां को कम्प्यूटराइज करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा वॉर रूम भी बनाया गया है। यह कार्य जिला सहकारी बैंक अलीगढ़ और मथुरा के सहयोग से चल रहा है। जिसमें शुरूआती दो चरणों में 20 और 16 समितियों को कम्प्यूटराइज किया जायेगा। यह काम पूरा होने के बाद जरूरत पड़ने पर समितियों का डाटा एक क्लिक में सामने होगा। जिले में कुल तिरासी सहकारी समितियां हैं जिन पर किसानों को डीएपी और यूरिया आदि खादों का वितरण किया जाता है। इनमें से छिहत्तर समितियों पर खाद का वितरण करने के साथ लेनदेन का कार्य भी होता है। जहां किसान रुपयों की जमा और निकासी करते हैं। सभी समितियों पर अभी तक यह कार्य मेन्यूअल तरीके से किया जा रहा है। रजिस्टर में सारे हिसाब किताब को मेंटेन करने में काफी समय और मेहनत लग...