रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले की सहकारी समितियों में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद प्रतिस्पर्धा और रोमांच दोनों चरम पर पहुंच गए हैं। किस्मत के खेल में किसी को कार का निशान मिला है तो कोई छाते के सहारे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। वहीं घोड़ा, शेर, कलम-दवात और बगुला जैसे प्रतीक भी चुनावी अखाड़े में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार हैं। जिले की कुल 18 सहकारी समितियों में इस बार 46 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव प्रक्रिया के अगले महत्वपूर्ण चरण के तहत 20 नवंबर को सभापति, उपसभापति और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों का चुनाव कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...