प्रयागराज, नवम्बर 15 -- सहकार भारती उप्र की ओर से शनिवार को इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में संगोष्ठी हुई। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि सहकारी समितियों को जिले में संचालित सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों में सहभागिता बढ़ाकर आर्थिक विकास में योगदान देना चाहिए। वक्ताओं ने सहकारी बदलाव, राष्ट्रीय सहकारी नीति, बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के विकास और संवर्धन पर प्रकाश डाला। भाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता जिला, पूर्व अपर निबंधक सहकारिता हीरालाल यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य, भाजपा महानगर संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ रामजी शुक्ल, भाजपा के महामंत्री वरुण केसरवानी, सहकारिता भारती के विभाग संयोजक राजेश मिश्र, राष्ट्रीय कार्यकार...