पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल ने बताया कि खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में सप्लाई के प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद को तीन दिन के अंदर तीन रैक यूरिया मिलने जा रही है। सात अगस्त को इफको की 2760 मीट्रिक टन यूरिया पीलीभीत रैक प्वाइंट पर लग चुकी है। यूरिया सभी सहकारी समितियों पर भेजी जा रही है। आठ अगस्त और नौ अगस्त के एनएफएल कंपनी की कुल 2625 मीट्रिक टन रैक, नौ अगस्त के आईपीएल कंपनी की कुल 1250 मीट्रिक टन यूरिया की रैक लगने जा रही है, जो सहकारी समितियों और निजी उवर्रक उपभोक्ताओं को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाएगी। अब तक जनपद को 69904 मीट्रिक टन यूरिया मिल चुकी है, जिसमें से 66255 मीट्रिक टन यूरिया वितरित हो चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी जोत...