बोकारो, अक्टूबर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड रांची के निर्देश पर सिद्धकोफेड की ओर से बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ के सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया। जिसका शुभारंभ उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी ऋतुराज प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, डीडीएम नाबार्ड फिलोमन बिलुंग सहित मौजूद थे। कार्यशाला में उपायुक्त ने सभी समितियां से अपील की कि वह राज्य एवं केंद्र सरकार की सहकारी योजनाओं का लाभ लें और अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार करें। वहीं, सिद्धकोफेड के प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में सहकारी समितियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने,...