गढ़वा, नवम्बर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम के तहत बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र की प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के अध्यक्षों, सचिवों और सहकारिता पदाधिकारी/ कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पैक्स समितियों की कार्यप्रणाली, किसानों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, बीज वितरण, धान अधिप्राप्ति तथा वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान समितियों की विभिन्न व्यवहारिक समस्याओं और परेशानियों को सुना गया, कई समस्याओं के बारे में संबंधित पदाधिकारियों को मौके से ही निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि सहकारी समितियों का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, न कि निजी लाभ अर्जित करना। उन्होंने कहा कि सभी लोग किसान प...