मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- सहकारी संघ छपार के चुनाव में सभापति, उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा 13 प्रतिनिधि भी निर्वाचित हुए। गांव छपार में गुरुवार को बहुउद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी समिति परिसर जिला सहकारी संघ का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। छपार प्रधान के पति डॉ. कनक सिंह को निर्विरोध सभापति, इकबाल कुरैशी को उपसभापति चुना गया। इसके अलावा कौशर जहां, कुलदीप, प्रदीप व राजकुमार को जिला सहकारी बैंक, संजय, शाहिस्ता को जिला सहकारी संघ का, ऋषिपाल व श्रवण को डीसीडीएफ, आत्माराम व सुखपाल को क्रय विक्रय का प्रतिनिधि चुना गया। चुनाव अधिकारी शिवकुमार ने विजेताओं की घोषणा की। समर्थकों ने सभापति को रुपयों की माला पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। राजेंद्र सिंह पोपी, जोगेंद्र सिंह, डॉ. सतीश, अरसद त्यागी, अशोक प्रधान, बालेंद्र, कुलदीप, अ...