रामपुर, अप्रैल 17 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक दुकानदार ने सहकारी विभाग संघ के अधिकारी पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंगला आजाद खां निवासी मो.अली ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को शिकायत पत्र देकर कहा कि जिला सहकारी विकास संघ की दुकान में 50 वर्ष से किरायेदार है। उनकी दुकान के आगे पुराने कूलर की वांडिग, पुराने तिरपाल, ड्रम, प्लास्टिक का अन्य सामान रखा था। आरोप लगाया कि 16 अप्रैल को पड़ोस के दुकानदार ने फोन के जरिए सूचना दी कि किसी ने आग लगा दी है। जिस कारण सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस दौरान उन्होंने विकास संघ के अधिकारी और अन्य अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुकदमें वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार उनको पच...