पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- अमरिया। उदयपुर सहकारी संघ लिमिटेड की जमीन पर एक युवक ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। समिति के सचिव की तहरीर पर अमरिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अमरिया क्षेत्र के उदयपुर में स्थित सहकारी संघ लिमिटेड के सचिव जयप्रकाश शुकला ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि सहकारी संघ लिमिटेड का एक वाद न्यायालय सिविल जज पीलीभीत में विचाराधीन है। उदयपुर संघ की भूमि पर युनूस पुत्र मोहम्मद युसूफ अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। मुकदमा विचाराधीन होने के दौरान युनूस ने 21 अक्तूबर को उस भूमि पर निर्माण करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर उन्होंने संघ के सभापति सुरेश कुमार गुप्ता के साथ वहां जाकर अवैध निर्माण रोकने के लिए कहा। निर्माण न रूकने पर पुलिस से शिकायत की गई। इसके बाद आरोपी ने निर्माण...