फरीदाबाद, मार्च 10 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रबंध पंचकुला के द्वारा प्राथमिक बहुउद्देशीय सोसायटी छायंसा में महिलाओं को जागरूक करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रवीन कादियान, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां फरीदाबाद थे। कार्यक्रम में हरकोफेड पंचकुला के सहायक अधिकारी सत्यनारायण यादव,डॉ.वर्षा रानी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान फरीदाबाद,ऋतु अधिकारी वीटा मिल्क प्लांट बल्लभगढ़ तथा रामबीर भाटी एमपैक्स छायंसा मुख्य वक्ता थे। इस दौरान करीब 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया। जो कि विभिन्न दुग्ध उत्पादन सहकारी समितियों की प्रतिनिधी थी। इस दौरान सत्यनारायण यादव ने सभी अतिथियों,वक्ताओं व महिलाओं का अभिवादन करते हुए बताया कि सरकार सहकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं कोे सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। डॉ.वर्ष...