बगहा, अप्रैल 18 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। समेकित सहकारी विकास परियोजना की अवधि सरकार ने पश्चिमी चंपारण जिले के लिए 6 महीने बढ़ा दी है। इससे जिले के करोड़ों रुपए केंद्र की राशि पैक्स और किसानों के विकास के लिए खर्च होंगे। इससे कोऑपरेटिव बैंक का विकास होगा। अवधि नहीं बढ़ने से समेकित सहकारी विकास परियोजना की 20 करोड रुपए वापस हो जाती। इसको लेकर बोले बेतिया में हिंदुस्तान अखबार ने सरकार सहकारी बैंकों पर दे ध्यान तो समृद्ध होंगे गांव हेडिंग से 22 मार्च को खबर प्रकाशित की थी। कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता एवं महा प्रबंधक अजय कुमार भारती ने बताया कि जिले को प्राप्त समेकित सहकारी विकास परियोजना की राशि से जिले के सहकारी बैंक, पैक्स, व्यापार मंडल,किसान, मत्स्यजीवी सहयोग समिति का विकास होगा। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। ग्रामीण अर्...