नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि शहरी सहकारी बैंकों को युवाओं और समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए आगे आना चाहिए। सोमवार को नई दिल्ली में शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सहकारी कुंभ 2025' का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही। अमित शाह ने कहा, राष्ट्रीय शहरी सहकारी बैंक और ऋण समितियों के संघों तथा शहरी संगठनों को ऐसे नैतिक दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए, जिनके आधार पर प्रत्येक शहरी सहकारी बैंक अपने वित्तीय ढांचे को नया स्वरूप दे सके। इसका उद्देश्य सहकारिता को मजबूत करने के साथ समाज के वंचित वर्गों का उत्थान करना है। सहकारी बैंक और ऋण समितियां अधिक पेशेवर बनेंगी अमित शाह ने बताया, सरकार शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) और सहकारी ऋण समितियों को...