बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- बुलंदशहर। जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय के बाहरी परिसर में स्थापित एसी आउटडोर से सामान चुराते हुए एक युवक को पकड़ लिया गया। आरोपी को नगर पुलिस को सौंपते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर कोतवाली में मोतीबाग क्षेत्र स्थित जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय के उपमहाप्रबंधक योगेंद्र पाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बैंक मुख्यालय के परिसर में भवन के पीछे कार्यालय में एसी आउटडोर स्थापित है। बैंक के नाजिर देवेंद्र कुमार, सुशील कुमार एवं गार्ड रामकुमार व शैलेंद्र कुमार ने एक युवक को 23 सितंबर की दोपहर को उक्त स्थान पर चोरी करते हुए दबोच लिया। बैंक परिसर में से एसी का तोड़ा गया पाइप, एक प्लॉस, एसी की मोटर आदि सामान भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी की पहचान सोनू पुत्र छोटू उर्फ छोटन निवासी मोहल्ला रूकनसराय(कोतवाली नगर...