बागेश्वर, जुलाई 15 -- धरमघर। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक उद्यमस्थल रीमा शाखा ने लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सेनती के पुस्तकालय के लिए एक अलमारी भेंट की है। प्रबंधक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पुस्तकालय में आने वाले बच्चों की पुस्तकें इसमें सुरक्षित रहेंगी। विद्यालय प्रबंधन बैंक प्रबंधक के प्रति आभार जताया है। इस मौके पर प्रबंधक चंचल रैखोा, प्रवक्ता गोपाल वर्मा, सुनीता, कमलेश पांडेय तथा आलोक उप्रेती आदि मौजूद रहे। 16 बीजीएच 01 पी: बागेश्वर में इंका के प्रबंधक को अलमारी की चाबी देते बैंक प्रबंबधक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...