रायबरेली, अप्रैल 4 -- रायबरेली। किसानों की मदर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड ने इस बार 1.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। जबकि कार्यशील पूंजी में 84.34 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। किसानों एवं नागरिकों के सहयोग से बैंक की निवल मालियत इस वर्ष बढ़कर 27.69 हो गई है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में बैंक के जमा में 26.86 करोड़ रुपए, ऋण एवं अग्रिम में 37.10 करोड़ रुपए, ग्रास प्राफिट में 6.25 करोड़ रुपये आए। इस बार बैंक को नेट फायदा 1.53 करोड़ रूपये का हुआ है। जबकि कार्यशील पूंजी में 84.34 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही बैंक का एनपीए 1.75 करोड़ व प्रबंध लागत 60 लाख से घटी है। किसानों के सहयोग से इस बार मालियत बढ़कर 27.69 करोड़ हो गई है। बैंक के सचिव प्रवीन कुमार ने बताया कि कार्...