लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सहकारी बैंक कर्मचारियों के वेतन फॉर्मुले के विरोध में कांग्रेस मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। प्रदेश कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ के चेयरमैन कृपा शंकर मिश्र ने कहा कि वेतन देने के लिए तय की गई व्यवस्था उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारियों के वेतन रोकने के मामले में मैंने हाई कोर्ट में 6 याचिकाएं दायर की थीं। मार्च 2025 तक तकरीबन 250 कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि बस्ती में धान खरीद घोटाले की न्यायिक जांच के लिए बस्ती के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ने बस्ती के जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...