गंगापार, जून 9 -- सहकारिता से जुड़े रहे समाजसेवी 92 वर्षीय प्रेम शंकर पांडेय का रविवार रात निधन हो गया। सोमवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार उनके गांव में कर दिया गया। प्रेम शंकर पांडेय 1988 से 1991 तक जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रहे। वर्तमान में एक ओर जहां हरीराम इंटर कॉलेज लोहगरा व कृषक इंटर कॉलेज कसौटा के प्रबंधक रहे, वहीं लोक सेवा मंडल के अध्यक्ष भी थे। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे। रविवार की देर रात घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बड़े पुत्र सुरेंद्र प्रसाद पांडेय भइयन ने मुखाग्नि दी। उसके बाद एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ पप्पू छतहरा, अमरनाथ दुबे, पूर्व विधायक डॉ अजय कुमार, ब्लाक प्रमुख इंद्रनाथ मिश्रा, यज्ञ नारायण मिश्र, नन्हे सिंह पटेल, अनिल मिश्रा, रामानंद त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, विनोद मिश्र,...