मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक की गढ़ी पुख्ता ब्रांच के ग्राहक एक किसान के खाते से एटीएम कार्ड बनाकर 12.93 लाख रुपये निकाल लिए गए। किसान ने इसकी शिकायत बैंक अधिकारी से की। जांच में बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आ रही है। उच्च अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर बैंक शाखा के चार कर्मचारियों ने किसान के बैंक खाते में पूरा रुपये जमा करा दिया। हसनपुर निवासी किसान रियाजत अली पुत्र खुर्शीद अली ने बताया कि जिला सहकारी बैंक की शामली के गढ़ी पुख्ता ब्रांच में खाता है। बैंक कर्मचारियों ने उससे एटीएम कार्ड एप्लाई करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था। पीड़ित रियाज ने बैंक के सचिव राजेश कुमार से शिकायत कर बताया कि उसके बैंक खाते में 14 लाख रुपये थे। जब उसने शाखा में पहुंचकर बैलेंस की जांच कराई तो खाते से 12.93 लाख रुप...