रामपुर, अगस्त 31 -- रामपुर। जिला सहकारी बैंक के द्वारा प्राथमिक डेयरी सहकारी समिति भाऊपुरा एवं लोधीपुर नायक के सचिवों को माइक्रो एटीएम वितरित किए गए। इसके माध्यम से प्राथमिक डेयरी सहकारी समितियों से जुड़े किसानों के खाते खोलकर उनको लोन व बैंकिंग सुविधाएं दी जाएंगी। समितियों को सहकारी बैंक का बैंक मित्र बनाकर बैंक की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर बैंक के कार्यपालक अधिकारी श्रीचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यह प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में एक नया आयाम है और किसानों के बीच एक क्रांति है। जिसके पूरे प्रदेश के किसानों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसानों का न सिर्फ आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी बल्कि डिजिटल लेनदेन के माध्यम से पारदर्शिता बनी रहेगी। मुख्य अतिथि मोहन लाल सैनी ने कहा कि देश में चल रही डबल इंजन की सरक...