अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- जिला सहकारी बैंक दन्या शाखा के बकाएदार के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने बकाएदार की भूमि कुर्क कर ली है। अब चार फरवरी को कुर्क भूमि की नीलामी की जाएगी। जिला प्रशासन ने राजस्व व बैंक बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। कई बकाएदार ऐसे हैं जिन्होंने बकाए की रकम जमा नहीं की है। इनमें से एक मामल दन्या क्षेत्र से सामने आया है। उप जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक शाखा दन्या के बकाएदार रविन्द्र नाथ गोस्वामी पुत्र नारायण नाथ गोस्वामी निवासी ग्राम सांगड दन्या, तहसील भनोली के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया कि आरोपी के पास बैंक का 894741 रुपया शेष है, जिसे वह लंबे समय से जमा नहीं कर रहा था। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की सांगड गांव स्थित 0.143 हेक्टेयर भूमि कुर्क कर...