अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ की अयोध्या ईकाई ने शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक कर्मियों के मई माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर नवनियुक्त उप श्रम आयुक्त अमित मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इस पर उप श्रम आयुक्त द्वारा अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। बताया गया कि जिला सहकारी बैंक लि०, अयोध्या के सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से बैंक कार्मिकों का माह मई 2025 का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके कारण बैंक कर्मी 11 जून से से धरने पर बैठे है। जिला सहकारी बैंक लि०, अयोध्या में अधिकारियों द्वारा विधि विरुद्ध ढंग से 16 जुलाई 2022 को वेतन रिवर्ट कर दिया गया। बैंक कार्मिकों ने इसके विरुद्ध उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ में याचिका संख्या 5147/2022 दायर की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद बैंक कर्मियो...