पटना, मई 5 -- राज्य के सहकारी बैंकों से भी लोग अब पांच लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को बिहार राज्य सहकारी बैंक की बांकीपुर शाखा में गोल्ड लोन योजना और पेमेंट गेटवे का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि गोल्ड लोन योजना के तहत सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को उनके स्वर्ण आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर 20 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन देंगे। गोल्ड लोन पर ब्याज दर 9.5 फीसदी से 10 फीसदी होगी। इसकी अवधि एक माह से अधिकतम 12 माह होगी। समय पर लोन चुकाने पर अवधि विस्तारित की जाएगी। गिरवी रखे आभूषणों के लिए समुचित बीमा व्यवस्था की गई है। मौके पर मंत्री ने पांच ग्राहकों को गोल्ड लोन का चेक वितरित किया। मंत्री ने कहा कि पेमेंट गेटवे की सुविधा होने से ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन की सुविधा होगी। इससे...