देहरादून, जुलाई 25 -- सहकारिता में व्यावसायिक नवाचारों को किया जायेगा प्रोत्साहित अगस्त से शीर्ष सहकारी संस्थाओं की होगी नियमित समीक्षा देहरादून, मुख्य संवाददाता। सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में सहकारी बैंकों में 10 लाख नए खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है। शीर्ष संस्थाओं को मजबूत करने को नियमित रूप से उनकी समीक्षा होगी। सहकारिता में व्यावसायिक नवाचारों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को मजबूत और आधुनिक बनाने पर विशेष फोकस किया गया है। सहकारी बैंकों को मजबूत करने को 10 लाख नए खाते खोलने का लक्ष्य तय किया गया है। अधिकारियों को माइक्रो एटीएम के वितरण की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित किया जा ...