उरई, नवम्बर 13 -- कालपी। अब सहकारी ज्वार बाजरा खरीद केन्द्र की निगहबानी राजस्व विभाग करेगा। गुरुवार को एसडीएम के निरीक्षण में खरीद में हो रही गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। शासन ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए ज्यादातर फसलो का मूल्य तय कर दिया है जिसे एमएसपी कहा जाता है जिसके तहत उक्त कीमत से कम है पर जिन्सो की खरीद नहीं हो सकती है। साथ ही शासन भी एफसीआई के जरिये खरीद करवाता है जिसके तहत गल्ला मण्डी परिसर में विपणन शाखा द्वारा ज्वार व बाजरा का खरीद केन्द्र स्थापित किया गया है। जहां पर ज्वार 3699 व बाजरा की खरीद 2775 रूपये निर्धारित है लेकिन खुले बाजार में उक्त जिन्सो की कीमत काफी कम है जिससे खरीद में बिचौलिये हावी हो गए हैं जो किसानो के माध्यम से ज्वार व बाजरा की बिक्री कर रहे हैं जिससे किसान परेशान है और इसकी जान...