मुंगेर, अगस्त 27 -- मुंगेर,हिप्र.। सहकारिता विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर किसान सहकारी चौपाल लगाया जा रहा है। चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजना की जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को मुंगेर जिला मुख्यलय से नाट्य दल को पंचायतों के लिए सहकारिता विभाग के वरीय प्रसार पदाधिकारी सुजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौक़े पर मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अमित कुमार, कार्यालय प्रभारी पूनम कुमारी, प्रशांत कुमार, रजनीश कुमार, शैलेश कुमार आदि मौजूद थे। जागरूकता अभियान में खाद्यान्न अधिप्राप्ति, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण विपणन योजना, सहकारी बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, पेट्रोल-डीजल आउटलेट, डेयरी सहयोग समितियां, ...