पीलीभीत, अगस्त 12 -- पूरनपुर सहकारी चीनी मिल में मरम्मत का कार्य चल रहा है। मशीन और अन्य कलपुर्जे खुले पड़े हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मिल हाउस में लगे पीतल के लाखों के दो बेयरिंग चोरी कर लिए। जब कर्मचारी सुबह मरम्मत के लिए पहुंचे तो बेरिंग गायब देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने मामले की सूचना अधिकारियों को दी। इससे खलबली मच गई। चीनी मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। फुटेज में दो चोर बेयरिंग निकलते हुए दिखाई दिए। प्रधान प्रबंधक टीपी पाल ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने चीनी मिल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखी। फुटेज में चीनी मिल के कर्मचारी ही वेयरिंग चोरी करते हुए दिखाई दिए। मिल प्रशासन ने उनकी तलाश में कर्मचारियों के आवास भी खंगाले थे लेकिन उनका अभी तक पता नहीं चल सका। मामले में एफआईआर दर...