बिजनौर, अक्टूबर 28 -- नजीबाबाद। स्नेह रोड स्थित किसान सहकारी चीनी मिल में आस्था और विश्वास के साथ छठ पर्व मनाया गया। छठ पर्व पर चीनी मिल मंदिर परिसर में बने जलाशय को फूलों से सजाया गया। सोमवार को किसान सहकारी चीनी मिल में आस्था और विश्वास के साथ धूमधाम से छठ पर्व मनाया गया। सूर्य समागम के समय संध्या में पानी भरे जलाशय में खड़े होकर व्रति महिलाओं, माताओं ने अपने देश परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिये छठ मैया व भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा अर्चना कर आरती की। डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर आरती उतारी और व्रतियों ने पारंपरिक मंगल गीत गाते हुए भगवान सूर्य की विधिवत उपासना की। मुख्य पूजा समारोह स्नेह रोड स्थित किसान सहकारी चीनी मिल मंदिर परिसर में स्थित जलाशय पर सम्पन्न हुआ। जिसमें छठ माँ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। व्रति महिलाओं ने छ...