पीलीभीत, जून 18 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने द किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चीनी मिल में चल रहे मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्योँ को बारीकी से देखकर निर्देश दिए। डीसीओ ने चीनी मिल में मरम्मत कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की। निरीक्षण के दौरान डीएम को अवगत कराया गया कि मौजूदा समय में चीनी मिल में डिसमेंटलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। चीनी मिल के लिए बाहर से आने वाले सामान के बारे में जानकारी हासिल की। उन्हें बताया गया कि चीनी मिल को समय से चलाने के लिए कार्य प्रगति पर चल रहा है। डीसीओ खुशीराम ने बताया कि पिछले वर्ष चीनी मिल पांच दिसंबर को चलाई गई थी और चीनी मिल ने 16.22 लाख क्विंटल गन्ना पेराई की है। 28 फरवरी को चीनी मिल अपने आवंटित क्षेत्र के गन्ने की पेराई करने के बाद बंद कर दी गई। डीएम ज्ञाने...