लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट में दो चरणों में सरजू सहकारी चीनी मिल्स लि.बेलरायां और किसान सहकारी चीनी मिल्स समिति लि. सम्पूर्णानगर की प्रबन्ध कमेटी की बैठक ली। इस बोर्ड की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर विचार कर मोहर लगाई गई। बैठक में एजेंडे के अनुसार सरजू सहकारी चीनी मिल्स लि.बेलरायां के प्रधान प्रबन्धक विवेक कुमार यादव ने मिल समिति में चीनी भण्डारण के लिए एक लाख कुंतल क्षमता के नये गोदाम निर्माण, एक वर्टिकल स्प्रे पम्प की स्थापना, ड्राई सीड को ग्रेडर से ड्राई सीड किस्टलाइजर में बेल्ट के द्वारा भेजने सम्बन्धित स्थापना कार्य, मिल में पूर्व स्थापित वर्टिकल इंजेक्शन पम्प पर वीएफडी की स्थापना, स्टीम खपत को कम करने हेतु फाईबराइजर का माडीफिकेशन कार्य, 20-20 टन क्षमता के पुराने व्यालरों पर क्षमतानुरूप एक नग नए ब...