पीलीभीत, जुलाई 24 -- बीसलपुर। बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल की मशीनरी के आधुनिकीकरण के लिए प्रयास हुए हैं। ताकि अगले गन्ना सत्र में फसल की सही से पेराई कर मुनाफा अर्जित किया जा सके। किसान नेता की मांग पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर संबंधित कासे निर्देशित करने का आग्रह किया है। बीसलपुर में हर वर्ष पुरानी चीनी मिल की मशीनरी की मरम्मत के लिए काफी धन व्वय करना पडता है। फिर भी चीनीमिल लगातार घाटे में रहती है। इससे किसानों को उनकी अपनी सहकारिता के अंश का लाभांश नहीं मिल पा रहा। जबकि यह क्षेत्र गन्ना वाहुल्य क्षेत्र है और इसी कारण यहां पर प्राइवेट मिलें उसका पूरा लाभ ले रही है। किसानों को अपना गन्ना प्राइवेट चीनीमिलों को सप्लाई करना पड़ रहा है। सहकारिता क्षेत्र को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार बढ़ावा दे रही है। इ...